शा हाई स्कूल दुधमनियां में बाऊड्री न होने के कारण विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं पर छति पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे ग्रामिण
✍🏻 एम डी न्यूज – एम पी हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत
सिंगरौली (सरई) – जिला के तहसील सरई अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुधमनियां के अंतर्गत शा हाई स्कूल दुधमनियां में बाऊड्री न होने के कारण विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं पर छति पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे ग्रामिण, जिसमें विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य डी पी प्रजापति बहुत ही मुश्किल के बाद बाऊड्रीबाल का कामयाबी हासिल किऐ,
आऐ दिन मीडिया तथा समाचार पत्रों में अवगत कराने के बाद भी सरकार सुनने को तैयार नहीं था,
जिसमें एड• सरपंच रामदास साहू जी के अनुमोदन से बाऊड्रीबाल निर्माण कार्य का ग्राम पंचायत की ओर से स्वीकृत कराया गया।
जिसमें एड• सरपंच रामदास साहू , उप सरपंच लालमन सिंह, सचिव हरिहर प्रसाद जायसवाल,रोजगार सहायक रामप्रसाद प्रजापति जी, प्रचार्य डी पी प्रजापति, एवं मीडिया कर्मी, के सहयोग से कामयाबी हासिल किऐ, सरपंच रामदास साहू जी का हार्दिक आभार।