धूमधाम से मनाई गई 132वीं अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल)
( एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : जिला संवाददाता अमरदीप )
जनपद लखीमपुर खीरी थाना हैदराबाद ग्राम पंचायत मुड़ा जवाहर अंबेडकर पार्क मूड़ा जवाहर में 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के अवसर पर रैली निकालकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आए हुए वक्ताओं ने अपने बस अपने विचार रखे और कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में मनोज कुमार भारती राष्ट्रीय संयोजक भारतीय दलित पैंथर राजकुमार गौतम रामपाल गौतम सुधीर यादव विपिन कुमार वीडीसी , डॉo अजय कुमार मित्रा , संपादक, मानव दर्पण न्यूज़ गोला अजीत सिंह विद्याराम विश्राम कुमार अरुण कुमार अमर सिंह जितेंद्र सिंह एवं अन्य अतिथि गण व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे