रीवा संभाग प्रभारी अरविन्द कुमार साकेत जी को बनाया गया
✍🏻एम डी न्यूज – एम पी स्टेट ब्यूरो चीफ अरविंद)
मध्यप्रदेश/सिंगरौली- डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ DARYS संगठन के रीवा संभाग प्रभारी अरविन्द कुमार साकेत जी को रीवा संभाग प्रभारी बनाया गया।द कुमार साकेत को बनाया गया।
आपकों बता दूं कि इसके पहले डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ DARYS के जिला अध्यक्ष थे संगठन और समाज के पप्रति समर्पण लगन को देखते हुए संगठन के शीर्ष पर बैठे लोगों ने अरविन्द कुमार साकेत जी को रीवा संभाग की जिम्मेदारी दी है अरविन्द कुमार साकेत जी प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है
इन्होंने दी बधाई डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ DARYS के कार्यकर्ताओं तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष इन संस्थापक राजेश सोनगरा जी एवं जिला अध्यक्ष संजय पोंटेजा ,जिला उपाध्यक्ष रामधनी राठिया जी, मीडिया प्रभारी अरविंद साकेत ने दी रीवा संभाग की जिम्मेदारी,की आने वाले समय में दृढ़ निश्चय पूर्वक संगठन को आगे बढ़ाने के तथा दलितों पिछड़ो के आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।