लखीमपुर खीरी दिनांक 26.04.2023*
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉo अजय कुमार मित्रा )
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 26.04.2023 को थाना भीरा पुलिस द्वारा अभियुक्त मेजर सिंह उर्फ हेप्पी पुत्र सरमैल सिंह नि0ग्राम बेलवा मलुकापुर थाना भीरा जनपद खीरी को 200 अवैध (अल्प्राजोलम) टैबलेट्स (वजन लगभग 39 ग्राम) बरामद कर के0एयू0के0 इण्टर कालेज के पास बहद ग्राम पडरिया तुला से गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना भीरा पर मु0अ0सं0 177/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मेजर सिंह उर्फ हेप्पी पुत्र सरमैल सिंह नि0ग्राम बेलवा मलुकापुर थाना भीरा जनपद खीरी
*बरामदगी का विवरण-*
200 अदद (अल्प्राजोलम) टैबलेट्स
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 परितोष पाण्डेय
2. का0 देव्रवत सिंह
3. का0 प्रभात कुमार
4. का0 सतेन्द्र कुमार
5. का0 सत्यम शर्मा