सिंघम के खिलाफ बलात्कार का मामला हुआ दर्ज
*✍🏻एम डी न्यूज- एमपी स्टेट हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत*
*सिंगरौली_सीधी :–* मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी पर महिला द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था जिसके संबंध में महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक सहित संभागीय पुलिस अधिकारियों से भी मामले की लिखित रूप में शिकायत कई बार की जा चुकी थी यह मामला लगभग विगत दो वर्षों से जिले में चर्चा का विषय बना हुआ था। जिस पर बीते मंगलवार को शिकायत के आधार पर पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा ।वहीं सोसल मीडिया के स्टार के रूप में विख्यात पुलिस अधिकारी संबंधित मामले के प्रकाश में आने के बाद से सक्ते में आ गए हैं। मामला सामने आने के बाद से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है हर तरफ हर कोई सिर्फ पुलिस विभाग की घटना पर बात करता दिखाई दे रहा है।
*चर्चित सूबेदार भागवत प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज*
सीधी जिले के चर्चित सूबेदार एवं यूट्यूब स्टार भागवत प्रसाद पाण्डेय के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है दरअसल महिला के द्वारा संबंधित मामले कि शिकायत पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय पहुँचकर बीते 23 अप्रैल को लिखित तौर की। महिला की शिकायत के उपरांत संबंधित मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर रीवा जिले के महिला थाने में मामला शून्य पर कायम किया गया है बता दें कि महिला कई महीनों से सीधी एसपी सहित पुलिस अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगा रही थी वही प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित मामले की शिकायत महिला द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी कर चुकी है । भोपाल और रीवा के वरिष्ठ अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर मामला दर्ज हो ही गया।
*शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप*
महिला द्वारा दिये गए आवेदन पत्र में घटना का ज़िक्र करते हुए बताया गया कि कोविड काल के समय में सूबेदार भागवत प्रसाद पाण्डेय के संपर्क में आई । सोसल मीडिया के बाद से दोनों के बीच मे मोबाइल फोन से बातचीत का दौर शुरू हो गया समय बीतता गया और महिला सीधी आ आई । जिससे कि दोनों की नजदीकियां और बढ़ती चली गई महिला के अनुसार इसी बीच भागवत प्रसाद ने शादी का झांसा देकर महिला का दैहिक शोषण किया । और फिर यह शिलशिला चलता रहा। महिला के द्वारा शादी को लेकर बात करने पर टाल मटोल सहित मारपीट करने का आरोप महिला के द्वारा लगाया गया है। जिससे तंग आकर पीड़ित महिला ने संबंधित मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से लिखित रूप में करनी शुरू कर दी । सालों लंबे अरसे इंतजार और जद्दोजहद के बाद महिला की मेहनत रंग लाई और महिला की शिकायत पर महिला थाना रीवा में 376(2) 506 IPC की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और सीधी कोतवाली को जांच भेजी गई है। आपको बताते चलें कि धारा 376 के तहत बलात्कार की सजा को कम से कम 7 साल तक है, जिसे कुछ मामलों में जैसे कि नाबालिग से बलात्कार या किसी लोक सेवक द्वारा बलात्कार, उन मामलों में कम से कम 10 तक है। सजा की अधिकतम सीमा आजीवन कारावास और यहां तक कि गंभीर मामलों में मौत की सजा भी है। दोषी पर जुर्माना का प्रावधान है।जिस धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है उसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 376 की उप धारा (2) के अनुसार यह बताया गया है कि कोई पुलिस अधिकारी पुलिस थाने परिसर की सीमा के अंदर और बाहर या कोई सरकारी कर्मचारी अपने पद और आधिकारिक या शासकीय शक्ति और स्थिति का दुरुपयोग महिला अधिकारी या कर्मचारी के साथ ज्यादती करेगा, तो वह भी बलात्कार ही माना जाएगा।
*सोसल मीडिया में वायरल हुआ था आवेदन और कॉल रिकॉर्डिंग*
बता दें कि कई महीनों से दफ्तरों का चक्कर लगाने के बाद जब महिला के मामले की सुनवाई नहीं हुई तो वह रीवा एडीजी के पी वेंकटेश्वर राव से मिलकर मदद की गुहार लगाई जिसके बाद विगत दिवस भागवत प्रसाद पाण्डेय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों लिखित आवेदन पत्र सहित कॉल रिकॉर्डिंग एवं व्हाट्सएप चैट भी वायरल हो रही है। जिसमें महिला द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि भागवत प्रसाद पाण्डेय ने शादी का झांसा देकर उनके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है महिला ने बताया कि जब बाद में उसने भागवत प्रसाद पाण्डेय के दफ्तर पहुंचकर उनसे घर चलने की बात कही तो उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया कि मैं तुम्हें नहीं पहचानता और मारपीट भी करने लगे आवेदन पत्र में महिला ने भागवत पांडे पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए थे।
*भागवत प्रसाद यूट्यूब स्टार और सुपर कॉप के नाम से हैं फेमस*
अक्सर यूट्यूब वीडियो एवं सोशल मीडिया में दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाने वाले भागवत प्रसाद पाण्डेय खुद कानून के शिकंजे में फंस गए उनकी वजह से पुलिस विभाग की खूब किरकिरी हो रही है बता दें कि भागवत प्रसाद पाण्डेय हमेशा से ही अपने यूट्यूब वीडियो के कारण प्रदेश ही नहीं पूरे देश की सुर्खियां बने रहते हैं यूट्यूब चैनल पर उनके दस लाख से अधिक सब्सक्राइबर है और वह रोजाना चैनल के माध्यम से मजाकिया अंदाज में वीडियो अपलोड करते हैं कोरोना के टाइम पर उनके कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे तब से भागवत प्रसाद पाण्डेय सीधी पुलिस का एक चमकता हुआ चेहरा के रूप में उभर कर सामने आए थे लेकिन यही चमकता हुआ चेहरा इन दिनों सीधी पुलिस की वर्दी को कलंकित कर गया ।