नानक चौकी के समीप चला वाहन चेकिंग अभियान,
गोला खीरी
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉo अजय कुमार मित्रा )
*गोला कोतवाली पुलिस बल सहित वाहन संघन चेकिंग अभियान चला,*
*गोला कोतवाली के सभी चौकी इंचार्ज सहित महिला पुलिस बल भी रहा मौजूद,*
*इस अभियान मे लगभग बीस दो पहिया वाहन के चालान किया गया साथ ही एक मोटर साइकिल को सीज किया गया,*
*लगभग 35 हजार से 40 हजार का online चालान काटा है।,*
*इस मौके पर गोला कोतवाली के प्रभारी सुनील दुबे, नानक चौकी प्रभारी निराला,कस्वा इंचार्ज पावन सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।*