ग्राम पंचायत की नालियों में गंदगी को लेकर सफाई कर्मचारी की बहुत बड़ी लापरवाही है
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : अनिल कुमार राज )
सीतापुर
जिला सीतापुर की ब्लाक महोली के ग्राम पंचायत इनायत नगर के गांव जमुनहा में बज बजा रही लबा लब नालियां इसमें गंदा पानी भरा रहता है और उसमें कीड़े बज बजाने लगते हैं काफी सड़न पैदा हो जाती है बदबू आती है लेकिन सफाई कर्मचारी की बहुत बड़ी लापरवाही है लापरवाही के चलते फैल रही गंदगी नहीं दिया जा रहा गंदगी की तरफ ध्यान, ग्राम प्रधान भी अपनी मनमानी कर रहे हैं और गंदी नालियों की तरफ सफाई को लेकर ध्यान नहीं दे रहे है