भीषण अग्निकांड मे 28 घर जलकर राख घरेलू सामान सहित लाखों का हुआ नुकसान
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : शैलेन्द्र कुमार )
कुकरा खीरी
थाना मैलानी पुलिस चौकी कुकरा के
ग्राम पंचायत खंजनपुर के मजरा परवरिश नगर भीषण अग्निकांड मे 28 घर जलकर राख
घरेलू सामान सहित लाखों का हुआ नुकसान
28घरो में कुछ भी नहीं बचा घरेलू सामान
जिन घरों मको आग ने चपेट में लिया उनके घरो में सब कुछ जलकर हुआ राख
जानी कोई नुकसान नहीं
माल का नुकसान लाखों में
आग सहादत के घर के बाहर लगे सेठा से लगी
कुछ समझ पाते आग ने सहादत के मकान के सामने छत पर पड़े थे छप्परों को पकड़ लिया हवा तेज थी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तेज हवा के कारण 28 घर जलकर राख
सहादत, नियामत,सरताज ,हसमत अली ,इसरार ,रहीसु ,शहीदू,मुस्तफा खलील, इश्तियाक, रियाज ,अकबर ,जफरुल्लाह आसिफ वली मोहम्मद ,अली मोहम्मद ,इरफान हारून ,गुलफाम ,रिजवान ,इलियास ,
इस्लाम ,रफीक ,रियाबू ,सितारू,
निजामुद्दीन ,सराजू ,रियाजुद्दीन ,सहित 28 घर जलकर राख
दमकल कर्मी आग बुझने के बाद मौके पर पहुंचे
कुकरा चौकी इंचार्ज मोहित पुंडीर तत्काल मौके पर पहुंचे
क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर तत्काल पहुंचे
नायब तहसीलदार ने पहुंचकर आग से जले हुए घरों मोआईना किया
इधर समाजसेवी भाजपा पूर्व जिला महामंत्री अल्यसंख मोर्चा लखीमपुर शेर अली भारतीय मुस्लिम पसमांदा मंच के प्रदेश महामंत्री तत्काल मौके पर पहुंचे और साथ में अपने साथियों के साथ पीने का पानी और बिस्क लेकर पहुंचे थे ग्रामीणों को पानी पिलाया और बच्चों को बिस्कुट बांटे छेत्रीय लेखपाल से आग में जले हुए घरों की लिस्ट बनबाई मौके पर नायब तहसीलदार पहुंचे शेर अली भारतीय मुस्लिम पसमांदा मंच प्रदेश महामंत्री ने नायब तहसीलदार से ग्रामीणों को सहायता राशि को जल्द से जल्द दिलाने के लिए निवेदन किया जिसपर नायब तहसीलदार ने तीन के अंदर सहायता राशि दिलानें का आश्वासन दिया है और रात्रि के भोजन के लिये तत्काल ग्राम प्रधान जनक यादव को कहा इनके खाने का इंतजाम करवाओ
और बाद में तमाम समाज सेवी पहुंचे थे ग्रामीणों में सिख धर्म के रेशम सिंह सतपाल सिंह सहित तमाम सिख समुदाय के लोगों ने भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया