इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्यन केंद्र 27131सी.जी.एन.(पीजी) कॉलेज गोला खीरी में विभिन्न कोर्सेज तथा छात्रों के भविष्य के लिए हितकारी
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : उप संपादक महेश चन्द )
लखीमपुर खीरी -:
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्यन केंद्र 27131सी.जी.एन.(पीजी) कॉलेज गोला खीरी में 17 मई 2023 को छात्र/ छात्राओं को जानकारी हेतु एक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें यह जानकारी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के एडिशनल डायरेक्टर डॉ0 अनिल कुमार मिश्र के द्वारा दी गई कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दो पाठ्यक्रम एक साथ करने की दी गई सुविधा का लाभ उठाने के लिए इग्नू एक बेहतर विकल्प है इग्नू के माध्यम से विद्यार्थी रेगुलर पढ़ाई करते हुए इग्नू से एक और कोर्स दूरस्थ विधि से कर सकते हैं उन्होंने कहा कि इग्नू विद्यार्थियों की सतत शिक्षा और कौशल विकास के लिए सबसे बेहतर उपलब्ध विकल्प है रेगुलर माध्यम से पढ़ाई करते हुए साथ साथ में ही इग्नू से पढ़कर विद्यार्थी अपना शैक्षिक और व्यवसाय के विकास कर सकते हैं इग्नू के जुलाई सत्र 2023 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है जिसकी अंतिम तिथि 30 जून है अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थी इग्नू में बीए,बीएससी और बीकॉम में नि:शुल्क प्रवेश ले सकते हैं वही इग्नू अध्ययन केंद्र सीजीनपीजी कॉलेज गोला गोकरण नाथ के समन्वयक डॉo अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इग्नू के माध्यम से आनलाइन और दूरस्थ दो माध्यम पाठ्यक्रम संचालित है ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई से लेकर परीक्षा अब ऑनलाइन संचालित होती है जबकि दूरस्थ माध्यम से पाठ्यक्रम में काउंसलिंग क्लास आयोजित की जाती है कि इग्नू के विषय में किसी भी जानकारी या समस्या के लिए विद्यार्थी किसी भी रविवार को अध्ययन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं समन्वयक डॉo अरुण कुमार सिंह ने यह भी जानकारी दी कि सत्र 2022 के प्रवेशित छात्र /छात्राओं का अगली कक्षा में प्रवेश री-रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है रि – रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जून 2023 निर्धारित है अतः निर्धारित तिथि तक समस्त विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। वही सीजीएन (पीजी) कॉलेज गोला के प्राचार्य डॉ0 पंकज सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन को जीवंत बनाए रखने की प्रक्रिया है इसलिए मनुष्य को निरंतर शिक्षा के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉo गौरव अवस्थी ने किया और अंत में सभी का आभार भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉo अरुण कुमार सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों में श्री अनिल कुमार,डॉoअनिल कुमार यादव,श्री सुनील गुप्ता, श्री राकेश कुमार अग्रहरि तथा डॉo अमिताशु मिश्र,प्रदीप कुमार,श्रवण कुमार आरती आदि उपस्थित रहे। साथ साथ इग्नू अध्ययन केंद्र- 27131 सी.जी.एन. (पीजी )कॉलेज गोला गोकर्णनाथ खीरी में प्रवेश संबंधी जानकारी हेतु समन्वयक डॉo अरुण कुमार सिंह के संपर्क सूत्र 9452153002 पर संपर्क कर सकते हैं