पत्रकार अरविंद साकेत के जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
✍🏻एम डी न्यूज- जिला ब्यूरो चीफ सागर साकेत
मध्यप्रदेश/सिंगरौली
जिला के तहसील सरई अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुधमनियां के निवासी पत्रकार अरविंद साकेत अपने कार्य और लगन से क्षेत्र को बदलने का प्रयास किये,और आज इनका जन्म दिवस मनाया गया है,हमारा दायित्व है कि हम इन जैसे नवजवान लोगों का लम्बे उम्र की कामना करें ताकि आने वाले समय में हो रहे जुल्म अत्याचार भष्ट्राचार गरीब शोषित दलितों के हित की रक्षा करने के लिए तात्पर्य हैं ,और इन्होंने कम समय में अपने कार्य और लगन से काफी लोगों के करीब रहे हैं।
जिसमें इन्होंने दी बधाई:- पत्रकार रवि प्रसाद प्रजापति(भारत भूमि समाचार ) राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील जायसवाल (ओबीसी महासंघ ), पत्रकार चन्द्रप्रताप प्रजापति जी, पत्रकार ओमप्रकाश बसोर (PSA LIVE NEWS ) डाॅ अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के रीवा-संभाग प्रभारी अरविंद चौधरी, रामधनी राठिया जी (भीम आर्मी ) एवं अन्य लोग भी जन्म दिन की बधाई दिऐ