बोधिसत्व बाबासाहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर एव तथागत गौतमबुद्ध की प्रतिमा के अनावरण हेतु बैठक हुई संपन्न

इस खबर को सुनें

बाबासाहब भीमराव अंबेडकर एव तथागत गौतमबुद्ध की प्रतिमा का अनावरण हेतू निर्माण के लिए निम्नलिखित धम्म बंधुओं द्वारा समिति में धम्म दान

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉo अजय  कुमार मित्रा )

लखीमपुर खीरी के बोधिसत्व बाबासाहब भीमराव अंबेडकर पार्क सलेमपुर कोन लखीमपुर खीरी मे दिनांक 21-05-2023 को एक बैठक बुलाई गई। जिसमे बोधिसत्व बाबासाहब भीमराव अंबेडकर एव तथागत गौतमबुद्ध की प्रतिमा का अनावरण हेतू निर्माण के लिए निम्नलिखित धम्म बंधुओं द्वारा समिति में धम्म दान का सहयोग किया गया (1) श्रद्धेय श्री मुन्ना लाल (A.D.O)धौरहरा 15000रू0,(2)श्री बुद्ध रत्न गौतम जी 10000रू

3)श्री दिनेश कुमार एडवोकेट (अध्यक्ष ) 10000रू(4)    श्री अजयकुमार हंस जी 5000रू(5 )श्री प्रफुल्ल भारती जी 5000रू (6)श्री अश्विनी मित्रा जी 5000रू (7)श्री राम सहाय बौद्ध जी 5000रू दान दिया है समिति की तरफ से बहुत बहुत साधुवाद । जिसमे बोधिसत्व बाबासाहब भीमराव अंबेडकर एव तथागत गौतमबुद्ध की प्रतिमा श्रीमती चन्द्रपती जी की तरफ से अम्बेडकर पार्क सलेमपुर कोन लखीमपुर खीरी मे स्थापित किऐ जाने हेतू दी गई जिसकी कीमत 50,000रू दान किया है। समिति की तरफ से बहुत बहुत साधुवाद
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now