अवैध तरीके से निर्माण कार्य अभिषेक राजपूत व अनुराग राजपूत पुत्र गण राजकुमार राजपूत द्वारा करवाया जा रहा निर्माण कार्य (एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : महेश चन्द उप सम्पादक )
जनपद लखीमपुर खीरी थाना हैदराबाद निकट खुटार रोड बाईपास पर खेतों के बीच निकले रास्ते में अवैध तरीके से निर्माण कार्य अभिषेक राजपूत व अनुराग राजपूत पुत्र गण राजकुमार राजपूत द्वारा अवैध तरीके से निर्माण हो रहा है जिसमें पीछे के जो भी किसान हैं उनके खेतों का निकास बंद हो जाएगा इसलिए इन लोगों का कहना है कि हमारे खेत आने जाने के लिए रास्ता छोड़ दिया जाए जो अवैध तरीके से निर्माण हो रहा है उसको हटाकर अपना जहां से हो वह भर ले और रास्ता छोड़ दे जिसमें जिसमें जातिसूचक गालियां करते हुए विवाद भी हुआ और थाने में तहरीर दी गई पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन विपक्षी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकती ना ही कोई निर्णय हो पाया की बात थी लगातार जबरन आबादी तरीके से निर्माण कार्य करवा रहा है जिसमें रामअवतार गौतम पुत्र श्यामलाल, नेताना देवी पत्नी राम अवतार राजेश कुमार पुत्र राम अवतार गौतम मनीष कुमार पुत्र रामअवतार गीता देवी पत्नी मनीष कुमार पुष्पा देवी पत्नी राजेश कुमार अभिषेक कुमार अमन कुमार आदर्श कुमार आदि निवासी मथुरा नगर गोला खीरी का कहना है कि रास्ते में जो अवैध निर्माण हो रहा है वो रास्ता कब्जा मुक्त की जाए जिससे रास्ता बना रहे उन गरीबों का कहना है अगर निर्णय नहीं होता है तो हम लोग आत्महत्या कर लेंगे