सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र. शाशन लखनऊ पहुचे लखीमपुर, देवकली दी श्रद्धांजलि
एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : धर्मवीर
लखीमपुर खीरी 5 जून 2023 को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र. शाशन लखनऊ पहुँचे मा० आर०ए०उस्मानी के निवास स्थान मोहल्ला थरबरन गंज शहर लखीमपुर खीरी में अपराह्न 1:15 बजे पहुंच कर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।डा0 आर० ए० उस्मानी के छोटे बच्चे स्वर्गीय अन्जुम काबकौसेन उस्मानी के आक्समिक निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माननीय पूर्व मुख्यमंत्री ने दुख ब्यक्त किया। तथा देवकली, में निघासन के पूर्व प्रभारी चौधरी हिमांशु पटेल के देवकली स्थित पटेल हाउस पर पहुँच कर पूर्व विधायक स्व: कृष्ण गोपाल पटेल व उनकी धर्मपत्नी स्व: कंचन गोपाल पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की, मौजूद जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि जनपद लखीमपुर खीरी में पुनः समाजवादी पार्टी को मजबूत करने पर ही होगी पूर्व विधायक को सच्ची श्रद्धांजलि।अपने सम्बोधन में सपा सुप्रीमों ने चौधरी हिमांशु पटेल की जमकर की तारीफ कहा हिमांशु ज़मीनी नेता व अपने क्षेत्र में है लोकप्रिय।