मनरेगा कार्यों में जेसीबी लगाकर तालाबों का कराया जा रहा निर्माण
(एम डी न्यूज- एम पी स्टेट हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत)
मध्यप्रदेश/सिंगरौली जिले में लगातार ग्राम पंचायत के मनरेगा कार्यों में जेसीबी लगाकर तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है यह मामला जनपद पंचायत वैढन के ग्राम पंचायत मलगा का है। जहां सरपंच रमेश कुमार शाह, सचिव शिव कुमार सिंह, रोजगार सहायक शिव कुमार यादव के द्वारा लगातार गरीबों को दरकिनार करा कर उनके हक का हनन किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत अनुसूचित जाति जनजाति बहुल क्षेत्र है लोगों के पास वैसे भी रोजगार के अवसर नहीं है सिंगरौली जिले से काफी लोग दूर-दूर तक रोजगार के लिए पलायन कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं लेकिन यह सिंगरौली ऐसा जिला है की लगातार गरीब मजदूरों के हक को मारने का प्रयास किया जा रहा है मैं जिले के कलेक्टर माननीय अरुण कुमार परमार जी एवं जिला पंचायत के सीईओ माननीय गजेंद्र सिंह जी जनपद पंचायत वैढन के सीईओ माननीय अशोक मिश्रा जी आप सभी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनपद पंचायत में जो मर्रे साही मची हुई है इस पर कार्रवाई करते हुए अवैध करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मजदूरों को ग्राम पंचायतो में रोजगार दिलाया जाए।