नगर की भारत भूषण कॉलोनी निवासी आयुषी सोनी ने आईएएस की परीक्षा पास कर 754वीं रैंक प्राप्त की
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : अमरदीप सवाददाता )
गोला गोकर्णनाथ खीरी। नगर की भारत भूषण कॉलोनी निवासी आयुषी सोनी पुत्री राकेश कुमार सोनी ने आईएएस की परीक्षा पास कर 754वीं रैंक प्राप्त की है। आयुषी ने बताया कि नगर के चिल्ड्रेन्स एकेडमी से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। देश की राजधानी दिल्ली में ही रहकर आईएएस की तैयारी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।अपने नगर को मिली इस उपलब्धि से प्रफुल्लित गोला विधायक अमन अरविंद गिरि ने आयुषी के भारत भूषण कॉलोनी स्थित आवास पर जाकर उन्हें बुके भेंटकर सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर श्री धर्मेंद्र गिरि (मोंटी भैया), दामोदर वर्मा, संदीप शुक्ला, दिलीप यादव, मनोज गिरि, सचिन सिंह, अजीत वर्मा, आलोक दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।