खुटार गोला रोड पर स्थित एक ढाबे के सामने रोड पर मृत पड़े एक सांड से उनकी बाइक टकरा गई।
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : उप संपादक महेश चन्द )
खुटार। जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ के मोहल्ला कुम्हारन टोला निवासी सिद्धार्थ गुप्ता उर्फ हर्ष गुप्ता अपने साथी गोला निवासी कृष्णा गुप्ता व महोली जनपद सीतापुर के गांव जमखर निवासी प्रखर रावत के साथ बीती रात बाइक से खुटार कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। तभी रास्ते मे खुटार गोला रोड पर स्थित एक ढाबे के सामने रोड पर मृत पड़े एक सांड से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे वह तीनों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहा उनका प्राथमिक उपचार किया गया।