आईएमए ने डॉक्टर्स डे पर LIMACON का शुभारंभ किया।
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : धर्मवीर तह. संवाददाता लखीमपुर )
लखीमपुर खीरी। आईएमए ने डॉक्टर्स डे पर LIMACON का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में लखीमपुर, गोला व पलिया के निजी चिकित्सकों ने सहभागिता की। अध्यक्ष डॉ अमर जीत सिंह सलूजा ने डेलीगेट्स से कहा कि अब हर वर्ष डाक्टर्सडे पर लिमाकान का आयोजन होगा। डॉ सलूजा ने इस कार्यक्रम के लिए डॉ दिनेश दुआ के सहयोग की सराहना की। डॉ मनोज शर्मा ने आईएमए प्रेयर करवाई। मुख्य अतिथि डॉ प्रो विकास वर्मा केजीएमसी ने लखीमपुर में इस तरह का कार्यक्रम करना सराहनीय है। एसपी की धर्मपत्नी डॉ कोमल विशिष्ट अतिथि थीं। डॉ राकेश माथुर ने डाक्टर्सडे के बारे में विस्तार से बताया। डॉ विकास वर्मा ने कहा कि चोट लगने पर मरीज को तत्काल अस्पताल भिजवाएं। डॉ अजय कुमार चौधरी ने पेट के मर्जों के बारे में बताया। डॉ शर्मिष्ठा वर्मा ने स्किन की देख रेख, डॉ सुनील कनौजिया ने बच्चों में सर्जरी के बारे में बताया। डॉ प्रदीप टंडन ने दन्त रोगों व वाराणसी में जी 20 की बैठक के बारे में बताया । सचिव डॉ पवन गर्ग ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया। आभार व्यक्त किया। डॉ एमआर खान ने मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया।