नगर के आर एस मैरिज लान मोहम्मदी में लगाई गई कला प्रदर्शनी
लखीमपुर खीरी :
मोहम्मदी नगर के आर. एस. मैरिज लान मे दिनांक 09-07-2023 को कला अकादमी लखनऊ के द्वारा पूर्व में बी.बी लाल पब्लिक स्कूल मोहम्मदी खीरी में 15 दिन का समर कैप का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र व नगर के प्रतिभाशाली बच्चों ने भाग लिया था आज आर एस मैरिज लान में बच्चों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा जी व लखनऊ से आये बच्चों के प्रोत्साहित करने के लिए सैफ जी,कमर जी,एव मैडम जी,आदि सभी कला मित्र उपस्थित रहे । कार्यक्रम व समर कैंप के आयोजक मोहल्ला शंकरपुर छावनी से अंलका सिंह व अंजली सिंह कला की प्रोफेसर ने बच्चों को प्रोत्साहित किया नगर व क्षेत्र के बच्चों मे कला की प्रतिभा निखर कर सामने आई। संदीप मेहरोत्रा जी हर साल प्रदर्शनी कराने का आश्वासन दिया अपने क्षेत्र मे छिपी कला की प्रतिभा को आगे लाकर नगर मोहम्मदी व देश का नाम रोशन करें। जिसमें नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मोहल्ला शंकरपुर छावनी के सभासद अरूण कुमार राठौर जी ,एडवोकेट राम सागर, पी.डी.भारतीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता कन्हैया लाल शास्त्री जी, समाजिक कार्यकर्ता उदयवीर आजाद जी, भारतीय संविधान जागरुकता मिशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्रताप सिंह,राजू पगड़ी वाले,अमर कुमार, राकेश कुमार,राजू चौधरी, सतीश कुमार, कुलदीप, विशाल, विकास,सूरज,आदि सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।