पूरनपुर भू माफिया धड़ल्ले से बेंच रहे ग्राम सभा की जमीनें

इस खबर को सुनें

पीलीभीत :

तहसील पूरनपुर ग्राम शेरपुर कलां गाटा संख्या 390/0.158, 1109/0.194, 406/0.162, 407/0.781, 1228/ ग्राम समाज खाद के गड्ढे , चकरोट आदि दो एकड़ जमीन और गाटा संख्या 1254 लगभग चार एकड़ जमीन ग्राम समाज, रहीस खां पुत्र खलील खां और भुल्लन खां भू माफिया हैं तहसीलदार पूरनपुर इनसे सांठ-गांठ कर उक्त भू माफिया शेरपुर कलां में प्लाटिंग का कार्य कर रहे हैं। शेरपुर कलां के कुछ बाल्मीकि हरिजन लोगों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि उक्त गाटाओं में हम लोगों के पट्टे बना दिये जायें।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now