धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस (एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : उप संपादक महेश चन्द )
लखीमपुर खीरी
15 अगस्त 2023 (स्वतंत्रता दिवस) के राष्ट्रीय पर्व पर डाo अम्बेडकर पार्क समिति ग्राम नयागांव ग्रंन्ट नं 11 विकास खण्ड बांकेगंज जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत का संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर एडवोकेट शिवभगवान गौतम, एडवोकेट प्रताप सिंह भारत का संविधान जागरूकता मिशन मोहम्मदी, एडवोकेट मनोज कुमार भारत का संविधान जागरूकता मिशन मोहम्मदी, जयवीर सिंह जिलाध्यक्ष बसपा, अनूप कुमार जिलाध्यक्ष भीम आर्मी, शिवम् गौतम भीम आर्मी, सचिन कुमार गौतम, डॉo ए.के मित्रा आदि वक्ताओं ने विचार रखा , बीपी बौद्ध संविधान विद्यार्थी एवं बहुजन कथावाचक बहुजन क्रांति वैचारिक जागरूकता मंच उत्तर प्रदेश,ने अपनी टीम के साथियों के सहयोग से गीत संगीत से भारत का संविधान की विचारधारा समाज व देश में स्थापित करने करवाने के लिए आकर्षक ढंग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया, कार्यक्रम का संचालन बड़ी कुशलता के साथ शिक्षक राजेश कुमार गौतम ने किया, डॉ अम्बेडकर पार्क समिति ग्राम नयागांव व क्षेत्र वासियों के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।