भारत मे चारों ओर जश्न का माहौल
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : अमरदीप )
जनपद लखीमपुर खीरी के
तीसरी बार भारत ने रचा इतिहास,तीन देशों मे चौथा बना बना भारत
दुनिया की भारत पर चन्द्रयान 3 को लेकर थी
जनपद लखीमपुर खीरी के गोला नगर के पालिका परिषद मे भी जोर दार मनाया गया जश्न
भारत माता जय के लगे नारे,
जय विज्ञानं के भी लगे नारे
गोला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने पटाखे छुड़ाके व मिठाई वितरण कर जतायी ख़ुशी
नगर पालिका परिसर से गोला सदर चौरहा तक ख़ुशी जाहिर की गयी
पालिका अध्यक्ष ने नगर वासियों को चन्द्रयान ग्रह प्रवेश की शुभकामनाये भी दी
इस मौके पर विजय शुक्ला रिंकू, अधिशाषी अधिकारी जी. लाल संग कार्यकर्ता गण, पालिका सदस्य,कर्मचारीगण मौजूद रहे..