जिससे सिलेंडर सप्लाई करने गए चालक और सहयोगी के हाथ और पैर के उड़े चिथडे़
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo अशोक कुमार यूपी स्टेट हेड )
लखनऊ
Blast लखनऊ में बालागंज चौराहे के पास जेपीएस अस्पताल में आक्सीजन सिलेंडर सप्लाई के दौरान एक सिलेंडर गिरने से तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे सिलेंडर सप्लाई करने गए चालक और सहयोगी के हाथ और पैर के चिथडे़ उड़ गए। सिलेंडर फटकर पास से गुजर रही कार पर जा गिरा।