लखीमपुर खीरी
एम डी न्यूज रिपोर्ट : प्रदीप पाल संवाददाता ब्लाक फूलबेहड़
ब्लॉक फूलबेहड़ के ग्राम पंचायत दुधवा मिदनिया से मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा को प्रधान प्रतिनिधि श्री महेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा को ग्राम पंचायत दुधवा मिदनिया से बेलिहन के लिए किया रवाना किया गया इस मौके पर पंचायत सचिव दिनेश कुमार वर्मा पंचायत मित्र श्री भगवती प्रसाद मिश्रा प्रदीप पाल पत्रकार पंचायत सहायक प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार व जे पी मिश्रा मुनेश भारती तथा साथ ही सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थिति रहे और मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा मे की सहभागिता