गोला पुलिस द्वारा, जुआं खेलते हुए 04 नफर अभियुक्तों को ताश के पत्तें व कुल 1220/- रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया*

इस खबर को सुनें

जनपद खीरी : दिनांक 005.11.2023

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05.11.2023 को थाना गोला पुलिस द्वारा जुआं खेलते हुए 04 नफर अभियुक्तों को ताश के पत्तें व कुल 1220/- रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना गोला पर मु0अ0स0 659/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
1.राज पुत्र राजकिशोर नि0 ऊचीभूड़ थाना गोला खीरी उम्र करीब 22 वर्ष
2.रोहित पुत्र राजेन्द्र नि0 ऊचीभूड़ थाना गोला खीरी उम्र करीब 23 वर्ष
3.केतन पुत्र मुन्नु नि0 ऊचीभूड़ थाना गोला खीरी उम्र करीब 26 वर्ष
4.विक्की पुत्र स्व0 मैकू नि0 ऊचीभूड़ थाना गोला खीरी उम्र करीब 30 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*
52 अदद ताश के पत्त व कुल 1220/- रू0 बरामद

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1.उ0नि0 गौरव सिंह थाना गोला
2.का0 गौरव सिंह थाना गोला
3.का0 राजेश कुमार थाना गोला

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now