आगामी पर्व धनतेरस एवं दीपावली को लेकर थाना प्रभारी गोला इंद्रजीत सिंह ने सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था के मद्देनजर नगर में किया पैदल मार्च,*

इस खबर को सुनें

*मानव दर्पण न्यूज ब्रेकिंग..🎯*

(एम डी न्यूज रिपोर्ट: उप संपादक महेश चन्द )

*गोला गोकरननाथ (खीरी)*

*➡️ आगामी पर्व धनतेरस एवं दीपावली को लेकर थाना प्रभारी गोला इंद्रजीत सिंह ने सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था के मद्देनजर नगर में किया पैदल मार्च,*

*➡️ ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रहे और बनी रहे शांति,*

*➡️ थाना प्रभारी गोला इंद्रजीत सिंह ने कई उप निरीक्षकों एवं हमराहियों के साथ गस्त करके आमजन को दिलाया शांति एवं सुरक्षा का एहसास,*

*➡️ ताकि अपराध व चोरी करने वालो में बना रहे खौफ,*

*➡️ जिसके चलते गोला के सभी प्रमुख मार्गों पर की गई पैदल गस्त ,*

*➡️ इस पैदल गस्त में थाना प्रभारी गोला इंद्रजीत सिंह के साथ उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव, महिला उपनिरीक्षक अपूर्वा शर्मा, एवं पुरुष आरक्षी व महिला पुलिस बल साथ में मौजूद रहा।*

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now