लखीमपुर खीरी : रिपोर्ट : धर्मवीर
धनतेरस त्योहारों के अवसर पर दिनांक 10.11.2023 को बाजारों में अत्यधिक भीड़-भाड़ के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ लखीमपुर शहर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, संकटा देवी चौराहा, सर्राफा मार्केट, अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य मार्गों, व्यापारिक प्रतिस्थानों आदि स्थानों पर पैदल भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करके चुस्त व मुस्तैद रहकर सतर्कतापूर्ण निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही स्वयं भी संदिग्धों से पूछताछ भी की गई।