लखीमपुर खीरी।
थाना गोला गोकर्णनाथ के मोहल्ला राजेंद्र नगर के गणेश यादव और धीीरू के लेनदेन के चलते दोनों के विवाद हो गया था। मोहल्ला वासियों के कथन अनुसार गणेश यादव ने किसी को रुपए उधार दिए थे। वापस न करने पर विवाद हुआ। बताते हैं कि दिन सोमवार’ दिनांक_ 13 /11/ 2023 की देर शाम साई मंदिर के निकट मोहल्ला राजेंद्र नगर गणेश यादव और उनके साथियों ने धीरू पर लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया था। इससे गुस्साए धीरू पक्ष के लोगों ने गणेश यादव की बाइक में आग लगा दी। बाइक में आग लगाने की सूचना से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया था। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि दोनों पक्षों में मारपीट वी बाइक जलाने की सूचना पुलिस को तहरीर दे कर दी गई। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के बावजूद अभी तक कोई उचित कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। जिसके कारण गणेश यादव को दोहरा नुकसान हुआ है। गणेश यादव के एक तरफ पैसे भी नहीं मिले और ऊपर से उनकी बाइक जला दी गई। गणेश यादव अपने नुकसान तथा विपक्षियों द्वारा बाइक जलाने की लिखित सूचना पुलिस को देने के बावजूद मायूस है तथा विपक्षियों के हौसले बुलंद है।