26.नवंबर को कुकरा में निकहत अमरोही व हाशिम फिरोज़ाबादी की शायरी से महकेगी कुकरा की सर ज़मीन।

इस खबर को सुनें

कुकरा में आल इण्डिया मुशायरा।

(मानव दर्पण न्यूज /बलीकुददीन अन्सारी तहसील प्रभारी गोला )
—————————————-

गोला गोकरण नाथ खीरी- बांकेगंज क्षेत्र के कुकरा में जनाब शायर मोहम्मद तारिक इस्लाम एडवोकेट कुकरावी के हवाले से जनाब मोलवी मोहम्मद कासिम साहब की सर परस्ती में 26 नवम्बर को कुकरा के मेला ग्राउंड की सर जमीन पर आल इण्डिया मुशायरा (ग़ज़लियात) का इनअकाद होगा। कुल हिंद मुशायरा में आलमी शोहरत याफ्ता शायर शिरकत करेंगे। मोहतरमा निकहत अमरोही,
जनाब हाशिम फिरोजा बादी,
मोहतरमा वेद ऋचा माथुर दिल्ली,मोहतरमा नाजिया सहरी नैनीताल,मोहतरमा खुशबू रामपुरी,जनाब राशिद राहत मुरादाबादी,जनाब आसिम कुकरावी,डा मुनव्वर ताबिश संभल,जनाब नौशाद अनगढ़ संभल,जनाब सरताज मंसूरी शाहजहांपुरी,जनाब मधुकर शैदायी गोला,शायरय इस्लाम जनाव तारिक इस्लाम कुकरावी,जनाब बेदिल भारतीय गोला,जनाब आरिफ़ खान कुकरावी,एडवोकेट मुख्तार अहमद कुकरावी,जनाब तकी अंसारी कुकरावी,मुख्तार रायपुरी, जावेद आलम कुकरावी, गजलयाती अंदाज में कलाम पेश करेंगे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now