ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में मुखर हुआ जूनियर शिक्षक संघ, बीआरसी केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों ने दिया ज्ञापन
( एम डी न्यूज़ रिपोर्ट :डॉ. अशोक कुमार यूपी स्टेट हेड )
पिहानी हरदोई :
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों और छात्र-छत्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर बीआरसी केंद्र पर विरोध शुरु हो गया है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार संसाधन उपलब्ध कराए बगैर शिक्षकों पर जबरन नई व्यवस्था थोप रही है। शिक्षकों का कहना है कि विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति के लिए शिक्षकों पर उनकी आईडी पर सिम लेने की दबाव बनाया जा रहा है। इसके अलावा देहात क्षेत्रों में पहले ही नेटवर्क ऑनलाइन कार्य करने में बाधा बन रहा है। नेटवर्क के कारण शिक्षकों को छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शासन ने एक दिसंबर से ऑनलाइन हाजिरी शुरू करने के आदेश कर दिए हैं, मगर अभी तक उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए हैं और न ही उपकरण खरीदने के लिए ग्रांट जारी की गई है। शिक्षक सुधीर शुक्ला संग प्रिय गौतम, मनीष मिश्रा ,संजय शुक्ला,सत्येंद्र,इकरार खान, कय्यूम अंसारी , छैल बिहारी, कालीचरण, तारीक खा, सतीश वर्मा, संजीव विजया अवस्थी, स्नेह लता ,कमलेश, महेंद्र विक्रम, अजीत सिंह ,नृपेंद्र चक्रवर्ती, विनय गुप्ता, मुजीब अंसारी ,अमिलेश, राघवेंद्र वर्मा, रमेश वर्मा,रजत सक्सेना,अखिलेश, हिमांशु, निर्मित आज शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।
उनका यह भी कहना था कि शिक्षक काफी समय से पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा, पदोन्नति, स्थानांतरण और प्रोन्नत वेतनमान की मांग कर है, मगर शिक्षकों को की मांगों को पूरा करने के बजाए उन पर नई व्यवस्था थोपी जा रही है, जिसका शिक्षक विरोध कर रहे हैं। सत्येंद्र कुमार वैश्य मंत्री जूनियर हाई स्कूल संघ पिहानी
-शासन ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश तो जारी कर दिए हैं, मगर संसाधन उपलब्ध नहीं कराए हैं। शासन को कोई भी व्यवस्था शुरू करने से पहले उसके लिए संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए। –
-शिक्षकों को शिक्षण के अलावा कई अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। ऑनलाइन उपस्थिति में हाफ सीएल की भी सुविधा नहीं है। अन्य कार्य करने के कारण देरी होने पर शिक्षकों की अनुपस्थिति दर्ज हो जाएगी। – संघ प्रिय गौतम ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल संघ पिहानी
-विकासखंड पिहानी के देहात क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था नहीं है और नेटवर्क की भी समस्या है। जिससे शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। – सुधीर कुमार शुक्ला, अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल संघ पिहानी
-ऑनलाइन उपस्थिति के लिए प्रधानाध्यापकों को उनकी आईडी पर सिम लेने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि विभाग को अपने स्तर से सीयूजी की व्यवस्था करानी चाहिए। मनीष मिश्रा ,कोषाध्यक्ष ,जूनियर हाई स्कूल संघ पिहानी