ग्राम जमालपुर में डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा के निर्देशन में कैमरे लगवाए गए
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : सवाददाता अमरदीप )
गोला गोकर्णनाथ खीरी।महेशपुर वन रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमालपुर में डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा के निर्देशन में कैमरे लगवाए गए। इस मौके पर उनके साथ रोहित श्रीवास्तव वनदरोगा, माया प्रकाश वर्मा वनदरोगा, सचिन वर्मा बाघमित्र, रोहित लाल वाचर की टीम ने जमालपुर के निकट रायपुर के पूर्व प्रधान इरफान के गन्ने के खेतों में गाँव के निकट कैमरे लगाए हैं। जिससे बाघ की लोकेशन ट्रेस की जा सके।बाघ जमालपुर में आबादी के निकट कई दिनों से डेरा जमाए है।आबादी के निकट बाघ की चहल-कदमी होने के कारण वन विभाग ने बाघ से बचाव के लिए व बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के लिए कैमरे लगवाए हैं।ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व एक गाय को घायल कर चुका बाघ गत रात्रि11बजे को भी गाँव के किनारे दहाड़े देता रहा।ग्रामीणों ने आग जला व शोर मचा बाघ को आबादी से दूर खदेड़ा।वन विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में बराबर ग्रस्त कर कर रहे हैं।