दी बुद्धिस्ट वेलफेयर एजुकेशन एंड सोसाइटी की शाखा इकाई सलेमपुर कोन में हो रहा अंबेडकर पार्क निर्माण
(मानव दर्पण न्यूज़ : संपादक : डॉo अजय कुमार मित्रा )
लखीमपुर खीरी
दी बुद्धिस्ट वेलफेयर एजुकेशन एंड सोसाइटी की शाखा इकाई सलेमपुर कौन विकासखंड लखीमपुर खीरी में तथागत भगवान बुद्ध और परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क सलेमपुर कोन में निर्माण कार्य हो रहा है है जिसमें जो भी सम्मानित धम्म बंधु अपना आर्थिक सहयोग देना चाह रहे हैं वह अपना धम्म दान (सहयोग राशि) देने का सहयोग करें जिसे जल्द ही सहयोगी दानदाताओं के नाम का पत्थर पार्क में लगाया जा सके पार्क (अध्यक्ष) दिनेश कुमार एडवोकेट शाखा कई सलेमपुर कोन लखीमपुर खीरी तथा अंबेडकर पार्क सलेमपुर कोन के निर्माण कार्य हेतु सहयोग देने वाली सूची में दिनेश कुमार एडवोकेट रू 20,000, आदरणीय श्री मुन्नालाल ADO रू 7000 (2) श्री सुन्दर लाल अध्यापक रू 7000 (3) प्रफुल्ल भारती अध्यापक रू 5000 (4) अश्वनी मित्रा प्रबंधक सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल रू 5000 (5) रमेश चंद्र नागर अध्यापक रू 5000 (6) राजीव आनन्द रू5000 (7)शिव कुमार अध्यापक रू 5000 (8) फूलचंद भारती CDO रू 2000 (9) इंजीनियर रूपेश गौतम रू 8000 (10) सिद्धार्थ गौतम अध्यापक रू 1000 आदि निर्माण हेतु धम्म दान आया है सभी धम्म बन्धुओं को बहुत-बहुत साधुवाद