नशा मुक्त भारत की दिलाई शपथ परीक्षा के दौरान 21/12/2023 को किया औचक निरीक्षण
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : महेश चन्द )
लखीमपुर खीरी
इग्नू के अपर निदेशक एवं सहायक कुलसचिव ने परीक्षा के दौरान 21/12/2023 को औचक निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों को हमारा संकल्प विकसित भारत 2047 एवं नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई।सी जी एन पी जी कॉलेज गोला गोकर्णनाथ जनपद लखीमपुर खीरी स्थित इग्नू अध्धयन केन्द्र –27131 के समन्वयक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि इग्नू की दिसंबर 2023 की चल रही सत्रांत परीक्षा का आज इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के अपर निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा एक सहायक कुलसचिव निशीथ नागर ने औचक निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय की नियमावली के अनुसार शुचिता एवं शांति पूर्ण परीक्षा व्यवस्था देखकर सन्तोष ब्यक्त किया। डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के साथ इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की एवं उन्हें जनवरी 2024 सत्र में कम से कम एक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी एस सी और एस टी वर्ग के अभ्यर्थियों को स्नातक पाठ्यक्रम (बी ए, बी काम एवं बी एस सी ) में प्रवेश निःशुल्क मिलेगा। यह भी बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 31जनवरी2024 है। डॉक्टर निशीथ नागर सहायक कुलसचिव ने पी एम भारत सरकार के संकल्प 2047 तक आत्म निर्भर एवं विकसित भारत पर चर्चा की। विद्यार्थियों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई।हम शपथ लेते है कि भारत को 2047 तक आत्म निर्भर एवं विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को उखाड़ फेंकेंगे।देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे। और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। हम भारत का नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे।अपर निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि नशा व्यक्ति , समाज और देश के लिए अत्यधिक हानिकारक है । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज सिंह , डॉ वी के शुक्ल , प्रमोद कुमार, अशोक कुमार आदि शिक्षक गण एवं इग्नू समन्वयक डॉ अरुण कुमार सिंह और इग्नू अध्ययन केंद्र–27131के समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।