पैसे के अभाव में पड़ा रहा मृतक का शव
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : सवाददाता अमरदीप )
पुनर्भूग्रंट खीरी
पलिया विधायक रोमी साहनी को जानकारी मिलते ही पहुंचे मृतक राकेश कुमार गौतम के गांव गुप्ता कालोनी पुनर्भू ग्रांट, और मृतक के अन्तिम संस्कार के लिए विधायक ने मृतक के भाई मूलचन्द को दी *5000पांच हजार रुपए* की आर्थिक सहायता, आर्थिक सहायता देने के बाद शुरू हुई अंतिम संस्कार की तैयारी,और विधायक रोमी साहनी ने कहा बेवा नेत्रहीन रूबी देवी की ज़िन्दगी भर करता रहूंगा मदद,