विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वमं सेवक संघ के तत्वाधान (एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : अमरदीप सवाददाता )
गोला गोकरणनाथ खीरी
आगामी 01 जनवरी विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वमं सेवक संघ के तत्वाधान में श्री राम मंदिर अयोध्या 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व छोटी काशी गोला नगर में पंजाबी कालोनी स्थित श्री राम मंदिर में रामचरित मानस का अखण्ड पाठ दिनांक 31 दिसंबर समापन 1 जनवरी एवं उसी दिन मानस पाठ के उपरांत राम मंदिर पंजाबी कालोनी से एक भव्य शोभा यात्रा जिसमे श्री राम मंदिर पूजित अक्षत होगा ! जो श्री राम मंदिर पंजाबी कालोनी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी , जिसमें आप सभी 01 जनवरी को अपरान्ह 1.30 बजे पंजाबी कालोनी राम मंदिर में अधिक से अधिक संख्या से सम्मिलित होकर यात्रा की शोभा बढ़ाने के साथ श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करें ! 14 वर्ष बाद जब श्री राम अयोध्या लौटे थे तब उत्सव मनाया गया था परंतु इस बार 500 वर्ष बाद लौट रहे है तो अब हमे महा उत्सव मानना है ! जय श्री राम 🛕❣️#RamMandirAyodhya। नि- #विश्वहिंदूपरिषद गोला गोकरण नाथ लखीमपुर खीरी 9450502310
