नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष एवं अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पूजन अर्चन
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : अमरदीप जिला संवाददाता)
गोला गोकर्ण नाथ खीरी
पावन पर्व मकर संक्रांति केअवसर पर अग्रवाल महिला सभा द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष एवं अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पूजन अर्चन करके किया उक्त अवसर पर श्रीमती अग्रवाल ने कहा मकर संक्रांति का पर्व दान का प्रतीक है और परस्पर भाईचारा बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है उन्होंने कहा समाज में परस्पर भाईचारा एवं प्रेम बना रहना चाहिए जिससे देश में एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक रहना चाहिए पुनीत अवसर अग्रवाल महिला सभा की मंत्री श्रीमती ज्योति अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्रीमती अलका गर्ग गरिमा अग्रवाल शिवानी गर्ग कविता गर्ग शिखा अग्रवाल प्रीति अग्रवाल आराधना केडिया सहित अग्रवाल समाज केप्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नगर के गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे और सभी लोगों ने श्रद्धा एवं विश्वास के साथ खिचड़ी भोज किया अग्रवाल महिला सभा की समस्त पदाधिकारी ने नगर वासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी