बडी खबर*
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : सिद्धार्थ गौतम )
बेहजम खीरी
➡️ जहां एक तरफ़ सरकार गरीबों के लिए हर संभव सुविधा पहुंचाने हेतु कर रही समग्र विकास तो वही सरकारी काम में बाधा पहुंचा रहे हैं पिता पुत्र, लगभग बारह परिवार के लोगों के निकलने हेतु रास्ते में ग्राम प्रधान बेहजम ने लगाया था खड़ंजा, जिससे सभी मोहल्ले के लोग खुश थे एक परिवार ने किया था विरोध,खड़ंजे को उखाड़ दिया था जब की सालो से उस रास्ते पर लोगों का है आवागमन खड़ंजा उखाड़ने वाले लोगो का पुलिस ने शान्ति भंग में किया था चालान, नाबालिग को लेकर बहुत हुआ था हंगामा,अब वही पिता पुत्र व परिवारीजन के द्वारा चंद लोगों के कहने पर रातों रात उखाड़ दिया गया खड़ंजा, आखिर पुलिस अब क्या करे चंद दबंग लोग सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का काम करे और पुलिस मूकदर्शक बने।