रामलला की अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा
(एम डी न्यूज़ न्यूज़ : रिपोर्ट धर्मवीर)
रेहरिया खीरी
सालो साल की प्रतीक्षा के बाद आखिर वो पल आ ही गया जिसका सबको इंतजार था रामलला की अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भक्तो को जो सुख प्राप्त हुआ है उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है पूरा देश आज भक्तिमय है घर घर श्री राम की जय जयकार हो रही है भारत के प्रधानमंत्री मोदी के और योगी के प्रयास से आज यह दृश्य सभी को देखने को मिला है जगह जगह शोभा यात्रा निकाली गई