*26 जनवरी को भाकियू टिकैत की तिरंगा यात्रा रोके जाने से नाराज किसान नेताओं ने घेरा थाना*

इस खबर को सुनें

भाकियू की नेशनल कॉल पर पूरे भारत मे ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का आयोजन

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : अमरदीप सवाददाता )

*इमलिया सुल्तानपुर*

*26 जनवरी को भाकियू की नेशनल कॉल पर पूरे भारत मे ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का आयोजन हुवा हर ब्लाक और तहसील मुख्यालय पर हुवा ट्रैक्टर मार्च उसी क्रम में ब्लाक एलिया में भी निकलनी थी तिरंगा यात्रा जिसको इमलिया पुलिस के द्वारा रोक दिया गया था*

*जिससे नाराज प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला ने इस बात की जानकारी प्रदेश के नेतृत्व को व केंद्रीय नेतृत्व को दी जिसके बाद भाकियू के उच्च नेताओं ने थाने पर प्रदर्शन का ऐलान किया था*

*जिसके तहत आज भाकियू नेताओं ने थाने पर प्रदर्शन किया उसके बाद बैक फुट पर आई स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी से सार्थक वार्ता के बाद धरना हुवा समाप्त*

*पुनः निकाली जाएगी ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा जिसकी तारीख किसान नेता तय करेंगे ट्रैक्टर मार्च की सुरक्षा की जिम्मेदारी रहेगी स्थानीय पुलिस की यह बातचीत के दौरान तय हुवा*

*आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला यूपी उत्तराखंड के तराई उपाध्यक्ष मयंक सिंह चौहान लखनऊ मंडल के अध्यक्ष सरदार गुरुमीत सिंह मंडल महामंत्री सुनील शुक्ला प्रदेश सचिव रामप्रकास सिंह मध्यांचल प्रभारी हाजी रिजवान जिलाध्यक्ष सीतापुर रामदास यादव जिलाध्यक्ष लखीमपुर दिलाबाग सिंह जिला प्रवक्ता बलबीर सिंह जिला उपाध्यक्ष सीतापुर अल्विन्दर सिंह जिला उपाध्यक्ष अरुण शुक्ला किसान नेता रवि तिवारी हरिहर मास्टर अमित शुक्ला अखिलेश पंजाबी महताब खान आरती गौतम विद्यावती आदि सहित कई सैकड़ा किसान व महिलाएं मौजूद रहीं*

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now