बसपा द्वारा बैठक कर कैडर कैंप का आयोजन किया गया
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक : डॉo अजय कुमार मित्रा )
लखीमपुर खीरी :-
बहुजन समाज पार्टी आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के दिशा निर्देश पर गांव चलो अभियान के तहत आज दिनांक 04/02/2024 सेक्टर गोरिया सेक्टर नैनेपरा ग्राम अंदापर में बैठक कैडर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें ( मुख्य अतिथि नौशाद अली साहब मंडल प्रभारी पूर्व MLC ) उमाशंकर गौतम जी मंडल प्रभारी, हेमराज वर्मा पासी जिला अध्यक्ष, बलवीर सिंह गौतम जिला संयोजक बामसेफ ,विपिन कुमार गौतम जिला प्रभारी, कृष्ण कुमार गौतम विधानसभा अध्यक्ष ,डॉ राजेंद्र कुमार भार्गव विधानसभा महासचिव, मिश्रीलाल गौतम विधानसभा सचिव, भीमसेन सोशल मीडिया प्रभारी कस्ता 143, सटटले राम गौतम विधानसभा संयोजक बीएफ BVF ,जगदीश प्रसाद गौतम सेक्टर अध्यक्ष गोरिया, राजेंद्र प्रसाद गौतम सेक्टर अध्यक्ष नैनेपारा, देवी दयाल गौतम ,राजेश कुमार गौतम, शरीफ खां ,और सभी मिशनरी कार्यकर्ता उपस्थित होकर मीटिंग को सफल बनाया और 2024 में आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया