दीवार के बाहर निकला हुआ था शापिट (एम डी न्यूज़ रिपोर्ट :संपादक : डॉo अजय कुमार मित्रा )
शाहजहांपुर
खुटार नगर के मोहल्ला मे पड़ोसी के किराए पर उठे घर में खेलते समय एक किशोरी की दीवार में निकली इंजन चक्की की खुली सापिट की चपेट में आने से गई जान। परिजनों के मुताबिक़ जब तक जानकारी हुई कि बच्ची चक्की मशीन की चपेट में है और चक्की बंद की गई तब तक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन किशोरी को लेकर सीएचसी गए जहां डाक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।नगर के मोहल्ला कोट नौगवां में शनिवार शाम 6 बजे के लगभग अनिल कुमार की 9 वर्षीय बेटी अवनी अपने साथियों के साथ पड़ोसी के घर पर खेल रही थी। उस घर के पास में आटा चक्की लगी हुई है। जिस घर में बच्चें खेल रहे थे। उसकी दीवार में निकली है। खेलते समय अवनी शापिट की चपेट में आ गई। बच्चों के चीखने चिल्लाने पर जानकारी हुई। और चक्की बंद की गई। लेकिन तब तक अवनी गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर सीएचसी गए। जहां डाक्टर ने अवनी को मृत घोषित कर दिया। अवनी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अवनी की माता मीना देवी, दादी गंगादेई, बहन नीलम, राशि भाई अनमोल का रो कर बुरा हाल है। इसका रचित एक वर्षीय भाई भी है। इसके पिता की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। समाचार लिखे जाने तक परिजन ने थाने में तहरीर नहीं दी है।