सिंचाई विभाग नलकूप खंड द्वितीय सीतापुर के उप राजस्व अधिकारी का नया कारनामा

इस खबर को सुनें

कूप चालक पर फर्जी कार्य करने का दबाव बना रहे उप राजस्व अधिकारी ।

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉo अजय मित्रा )

लखीमपुर खीरी।

योगी सरकार की छवि धूमिल करने पर आमादा सिंचाई विभाग नलकूप खंड द्वितीय सीतापुर के उप राजस्व अधिकारी

मैगलगंज खीरी

सिंचाई विभाग के उपखंड चतुर्थ मैगलगंज में तैनात कूप चालक अवधेश कुमार को उप राजस्व अधिकारी के द्वारा फोन करके फर्जी रकबा दर्ज करने के लिए कहा गया। जिन किसानों के खेतों में नलकूप से सिंचाई भी नहीं हुई उन किसानों का रकबा भी दर्ज करने के लिए कहा गया। कूप चालक ने ऐसा करने से मना किया कि जिन किसानों की सिंचाई नलकूप से नहीं हो पाती है ऐसे किसानों के नाम सिंचाई में दर्ज नहीं कर सकते ।कूप चालक द्वारा फर्जी रकबा दर्ज करने के लिए मना कर दिया गया ।इससे नाराज होकर उप राजस्व अधिकारी ने कूप चालक को धमकाया कि आप इतने ईमानदार हो तो अपने घर बैठो। नलकूपों को छोड़ दो कूप चालक अवधेश कुमार ने कहा कि नाली तथा पाइप लाइन बिलकुल खराब है ।जिसकी लिखित सूचना अवर अभियंता तथा सहायक अभियंता को लगातार दी जा रही है। जिस के कारण अधिकांश कृषक सिंचाई से वंचित रह जाते हैं। ऐसी स्थिति में हम फर्जी रकवा दर्ज नहीं करेंगे। बगैर सिंचाई किए हुए किसानों के नाम हम सिंचाई में दर्ज नहीं कर सकते ।तब उप राजस्व अधिकारी द्वारा विसबॉ ट्रान्सफर कर देने की धमकी दी गई। उक्त संबंध में कूप चालक अवधेश कुमार ने अधिशासी अभियंता नलकूप खंड द्वितीय सीतापुर को दोबार शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें यह कहा गया है उप राजस्व अधिकारी के द्वारा मेरा उत्पीड़न किया जा रहा है । जिसके कारण पूरा परिवार मानसिक रूप से आहत एवं भयभीत है। कूप चालक के द्वारा उप राजस्व अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई है ।लेकिन अभी तक अधिशासी अभियंता नलकूप खंड द्वितीय सीतापुर के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।अब देखना यह होगा की उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते है

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now