पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा देर रात थाना मितौली का किया गया औचक निरीक्षण

इस खबर को सुनें

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गणेश प्रसाद शाह द्वारा मितौली थाने का किया गया औचक निरीक्षण

      (एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संवाददाता प्रेम प्रकाश )

लखीमपुर खीरी

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा दिनांक 13.02.2024 को देर रात करीब 01.00 बजे थाना मितौली का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेक्स आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर उनका विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थानों पर बनाये गए विभिन्न रजिस्टर्स का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए गए। थाने पर उपस्थित ग्राम चौकीदार/प्रहरी से वार्ता कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा ग्राम से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराये जाने हेतु भी दिशा निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक थाना मितौली को वीट पुलिसिंग प्रभावी बनाये रखने के दिशा निर्देश दिये गये।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now