*थाना गेट मर्डर मिस्टरी 24 घंटे बीतने के बाद भी अन सुलझी ही*
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट :संपादक डॉo अजय मित्रा )
*लखीमपुर खीरी :* नीमगांव थाना गेट से 50 मीटर दूर खेत की रखवाली कर रहे किसान शिव प्रसाद की हत्या धारदार हथियार से काटकर कर दी गयी थी। शुरुआत मे चुस्त पोलिसिंग का दवा करने वाली महिला थाना प्रभारी श्रद्धा सिंह ने अपने हल्का प्रभारी के बहकावे मे आकर यह कहना शुरू किया कि किसी बड़े जानवर ने मार डाला है।
लेकिन नीमगांव कस्बे के संभ्रांत नागरिकों जिसमे पूर्व प्रधान, पूर्व बीडीसी सदस्यों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओ के बढ़ते दबाव के बाद फॉरेनसिक टीम को भी थाना अध्यक्ष ने थाने मे बिठाकर समझाया फिर जाँच कराई।
गुरुवार शाम पीएम रिपोर्ट मे हत्या की पुष्टि के बाद अभी तक प्रथम सुचना तक दर्ज नहीं की गयी।
वैसे कस्बे मे सड़क पर कई निजी और सार्वजनिक उपक्रम के कैमरे सहित खुद थाने के कैमरे लगे है, जो मिस्ट्री सुलझाने मे अहम हो सकते है। खुद थाना परिसर मे लगा कैमरा भी काफ़ी हद तक किसान के खेत तक कवर कर रहा होगा।