।शहर में आए दिन हो रही चोरियां,पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश (मानव दर्पण न्यूज़ रिपोर्ट : रामनरेश भारतीय ब्यूरो चीफ)
लखीमपुर खीरी
ताजा मामला भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा लखीमपुर का जब LIC अभिकर्ता ज्ञानेंद्र निषाद ज्ञानेंद्र निषाद पुत्र अनुराग निषाद अपनी कार नम्बर ,UP32EY 4700 से LIC में किस्त जमा करने के लिए अंदर गए हुए थे। इस मध्य लगभग 4:00 बजे चोरों ने कार का शीशा तोड़कर ब्रीफकेस जिसमें Lic से संबंधित कागज एवं कई बैंकों की किताब तथा कुछ Lic बॉन्ड तथा ब्रीफकेस में₹4000 रुपए रखे हुए थे। प्रार्थी ने कोतवाली में तहरीर देकर FIR दर्ज करने की गुहार लगाई।