*लखीमपुर खीरी
आज दिनांक 22.02.2024 को फायर सर्विस खीरी द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम फेज-2 के अंतर्गत एफएसएसओ0 श्री प्रदीप कुमार फायर स्टेशन लखीमपुर द्वारा प्राथमिक विद्यालय ओयल ब्लॉक बेहजम,तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय, रतसिया, ब्लॉक बेहजम में आग से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया तथा फायर एक्सटिंग्यूशर चलाने का प्रक्षिण दिया गया l
रिपोर्ट : राम नरेश भारतीय लखीमपुर खीरी