बाइक सवार को कार ने जोरदार मारी टक्कर
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉ. अशोक कुमार यूपी हेड )
शाहजहांपुर
खुटार : रिश्तेदारी से वापस अपने घर लौट रहे बाइक सवार को कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी गांव गोरा रायपुर निवासी आशिक अपने साथी रबीउद्दीन व कामिन के साथ बाइक से अपनी रिश्तेदारी में खुटार क्षेत्र के गांव कैहमारिया आएं हुए थे जहां से वह गुरुवार वापस अपने घर लौट रहे थे । तभी अचानक खुटार पुवायां मार्ग पर लक्ष्मीपुर गांव की मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही कार से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसमें आशिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।