अपराध नियंत्रण पर पड़रिया तुला पुलिस का महा अभियान जारी

इस खबर को सुनें

चोरी हुई तीन मोटर साईकिलें पुलिस ने की बरामद,पकड़ा गया अभियुक्त पेशे से है मोटर साईकिल मिस्त्री*

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : सवाददाता अंम्ब्रेश कुमार )

पड़रिया तुला खीरी

*एक बार फिर से चढ़ा पुलिस के हत्थे चोरी की बाइकें खरीदने वाला अभियुक्त।*

*चोरी हुई तीन मोटर साईकिलें पुलिस ने की बरामद,पकड़ा गया अभियुक्त पेशे से है मोटर साईकिल मिस्त्री*

*चोरी की बाईकों को खरीदने के बाद उसके पार्ट अलग अलग कर दूसरी बाईकों में फिट करता था बाईकों के पार्ट*

*कुछ ही महीनों के अंदर भीरा पुलिस ने हांसिल की है चौथी बड़ी सफलता।*

*इससे पहले पड़रिया तुला पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात तेज तर्रार एसआई संदीप कुमार,आरक्षी संजय सिंह,आरक्षी चन्द्र मोहन त्यागी,अरविंद कुमार,विशाल दक्ष की टीम ने कई बड़े ऑटो लिफ्टर गैंगों के खुलासे के साथ दर्जनों मोटरसाइकिलें बरामद कर अभियुक्तों को भेज चुके हैं सलाखों के पीछे।*

*अपराध नियंत्रण को लेकर इस टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों की पूरे क्षेत्र में हो रही प्रसंसा।*

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now