आग से घरेलू सामान जला
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ श्रीकृष्ण आजाद )
शाहजहांपुर :
खुटार बताते चले की गांव कुंभिया माफी निवासी रघुवर दयाल के घर आग लग जाने से घरेलू सामान जल गया। रघुवर की पत्नी रामरानी ने बताया कि घर से कुछ दूर पर उन्होंने झोंपड़ी डाल रखी है जिसमें पशु बांधे जाते हैं।
शनिवार को किसी ने घूरे पर आग डाल दी। हवा चलने से आग उनकी झोपड़ी तक पहुंच गई। आग से झोपड़ी में रखा पंपिग सेट, चारपाई और तमाम घरेलू सामान जल गया। प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।