घूरे पर आग डालने पर हवा चलने से आग उनकी झोपड़ी तक पहुंच गई जिससे झोपड़ी में रखे तमाम घरेलू सामान जलकर हुए राख

इस खबर को सुनें

आग से घरेलू सामान जला
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ श्रीकृष्ण आजाद )
शाहजहांपुर :

खुटार बताते चले की गांव कुंभिया माफी निवासी रघुवर दयाल के घर आग लग जाने से घरेलू सामान जल गया। रघुवर की पत्नी रामरानी ने बताया कि घर से कुछ दूर पर उन्होंने झोंपड़ी डाल रखी है जिसमें पशु बांधे जाते हैं।

शनिवार को किसी ने घूरे पर आग डाल दी। हवा चलने से आग उनकी झोपड़ी तक पहुंच गई। आग से झोपड़ी में रखा पंपिग सेट, चारपाई और तमाम घरेलू सामान जल गया। प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now