सड़क दुर्घटना में एक की मौत व दो लोगों के घायल होने के मामले संज्ञान में आए
( एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo अशोक कुमार यूपी स्टेट हेड )
लखीमपुर खीरी। मामला थाना मैलानी क्षेत्र के बांकेगंज पुलिस चौकी के गांव बाबूपुर का है । जहां पर गोला से आ रहे एक युवक की बाइक पेड़ से टकरा गई। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम रिंकल गौतम उम्र 23 वर्ष पुत्र राज कुमार था। जो ग्रांट नंबर 11 के गांव रायपुर का निवासी था। हादसा दूसरी बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ, मृतक का विवाह 1 साल पहले हुआ था। घटना दोपहर 2:00 बजे गोला गोकर्णनाथ मार्ग की है जब रिंकल गोला से अपने गांव वापस आ रहा था। मृतक के पिता राजकुमार ने बताया कि रिंकल का साला गोला में था और कोई वाहन नहीं मिल रहे थे। इसलिए वह उनको लेने के लिए गोला निकल गया था ,परंतु उनके पास जब फोन आया तो वाहन मिल गया था। इसलिए वह रास्ते से ही वापस लौट रहा था। इस दौरान जब वह गांव बाबूपुर पहुंचा तो पीछे से आ रही एक गाड़ी ने कट मारा जिसे बचाने के चक्कर में वह पेड़ से टकराकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सी एच सी बांकेगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार व गांव में होली की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक रिंकल अपने घर का इकलौता पुत्र था जिसका विवाह 1 वर्ष पहले हरिहरपुर गांव में हुआ था। वह अपने पीछे माता-पिता, दो बहन और गर्भवती पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है। इसके अलावा दो घटनाएं बांकेगंज क्षेत्र में हुई हैं। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। बांकेगंज में महावीर चक्की के सामने बाइक फिसलने से बाबूपुर गांव के अमर नाम का व्यक्ति घायल हुआ। वही महा रतला रोड पर एक युवक की बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से होने पर वह घायल हो गया।