बहुजन समाज पार्टी की बैठक में 28 लोकसभा खीरी के प्रत्याशी अंशय कालरा उर्फ राकी भैया की कार्यकर्ताओं से अपील

इस खबर को सुनें

28 लोकसभा खीरी के प्रत्याशी अंशय कालरा उर्फ राकी भैया ने बसपा को वोट देने को लेकर पार्टी की बैठक

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक : डॉo अजय मित्रा)

लखीमपुर खीरी

28 लोकसभा खीरी की 139 विधानसभा गोला में दि.5 अप्रैल 2024 को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सिख समाज के गौरव श्री अंशय कालरा राकी भैया जी का समस्त बहुजन समाज पार्टी एवं भीम आर्मी जय भीम संगठन परिवार स्वागत वंदन करते हुए सांसद बनाने का संकल्प लिया। 139 गोला विधानसभा की बैठक में मुख्य अतिथि माननीय उमाशंकर गौतम जी एवं इकरजफर जी मानीनय हेमराज वर्मा पासी जी जिलाध्यक्ष 28 खीरी लोकसभा के प्रत्याशी माननीय अंशय कालरा जी राधेश्याम कश्यप जी पंकज शुक्ला जी रामलखन भार्गव जी लोकसभा प्रभारी। धरमेश्वर दयाल भार्गव जी जगदीश वर्मा जी जगदीप गौतम विधानसभाअध्यक्ष गोला. राजा राम भार्गव जी राजेश गौतम जी राजेश बौद्ध जी नीरज मौर्य जी जिलापंचायत सदस्य शयामविहारी गौतम जी, जिला पचायत सदस्य खूबचंद गौतम जी,बन्धा लाल प्रधान जी डालचन्द गौतम जी अन्नतराम गौतम जी राजेन्द्र प्रसाद गौतम सेक्टर कुम्भी सुबेदार भार्गव जी संदीप शुक्ला जी दीपू मिश्रा जी विपिन कश्यप जी विजय गौतम जी दिलाराम जी, रामबहादुर राकेश जी एवं तमाम साथी उपस्थिति रहें

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now